प्रभु दया कर ख्रीस्त दया कर ।
प्रभु, दया कर । } खीस्त हमारी विनती पूरी कर।खीस्त, हमारी सुन ।}
स्वर्ग के पिता परमेश्वर, हम पर दया कर
पुत्र परमेश्वर, दुनिया के मुक्तिदाता, "
पवित्र आत्मा परमेश्वर, "
पवित्र त्रित्व एक ही परमेश्वर, "
संत मरियम, हमारे लिए प्रार्थना कीजिए ।
ईश्वर की पवित्र माँ, "
कुँवारियों की पवित्र कुँवारी, "
खीस्त की माता, "
ईश्वरीय कृपा की माता, "
अति निर्मल माता, "
अति शुद्ध माता, "
कुँवारी माता, "
पवित्र माता, "
निष्कलंक माता, "
प्रिय माता, "
प्रशंसनीय माता, "
सुसम्मति की माता, "
सृष्टिकर्त्ता की माता, "
मुक्तिदाता की माता, "
अति सावधान कुँवारी, "
आदरणीय कुँवारी, "
स्तुतियोग्य कुँवारी, "
शक्तिमती कुंवारी, "
दयालु कुँवारी, "
धर्मनिष्ठ कुँवारी। "
धार्मिकता का आदर्श, "
प्रज्ञा का सिंहासन, "
हमारे आनन्द का मूल, "
पवित्र आत्मा का मंदिर, "
आदरणीय पात्र, "
भक्ति का उत्तम पात्र, "
आध्यात्मिक गुलाब, "
दाऊद का गढ़, "
हस्तिदंत का गढ़, "
सुवर्ण मंदिर, "
संधि की मंजूषा, "
स्वर्ग का द्वार, "
भोर का तारा, "
रोगियों का स्वास्थ्य, "
पापियों की शरण, "
दु:खियों का दिलासा, "
खीस्तीयों की सहायता, "
स्वर्गदूतों की महारानी, "
धर्मपुरखों की महारानी, "
नबियों की महारानी, "
प्रेरितों की महारानी, "
शहीदों की महारानी, "
धर्मवीरों की महारानी, "
कुँवारियों की महारानी, "
सब संतों की महारानी, "
आदिपापरहित उत्पन्न महारानी, "
स्वर्ग में उद्गृहीत महारानी, "
अति पवित्र माला की महारानी, "
शांति की महारानी, "
हे ईश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है।
प्रभु, हमें क्षमा कर ।
हे ईश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है ।
प्रभु, हमारी सुन ।
हे ईश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है ।
हम पर दया कर ।
हे ईश्वर की पवित्र माँ, हमारे लिए प्रार्थना कर ।
कि हम खीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाएँ ।
हम प्रार्थना करें
हे प्रभु ईश्वर, कृपा करके अपने इन सेवकों को सदा तन-मन से
स्वस्थ रहने का आनन्द प्रदान कर, और नित्य कुँवारी मरियम की प्रार्थना द्वारा हमको इस लोक के दु:ख से मुक्त हो कर अनन्त सुख भोगने दे। ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा । आमेन ।
एक टिप्पणी भेजें