रोजरी माला विनती

 रोजरी माला विनती के भेद और मतलब

रोजरी माला विनती


आनन्द के भेद (सोमवार, एतवार)

1 ला भेद: गाब्रिएल दूत मरियम को संदेश देता है।

मतलब: अख्रीस्तीय लोग सच्चा धर्म-स्वीकार करें।

2 रा भेद: मरियम एलिजबेथ से भेंट करती है।

मतलब: हमारे बिछुड़े भाई असल धर्म में फिर आवें ।

3 रा भेद: हमारा प्रभु जन्मता है।

मतलब: पापी लोग अपना चालचलन बदलें।

4 था भेद: येसु मंदिर में चढ़ाया जाता है।

मतलब: हमारे मन और बदन निर्मल रहें।

5 वाँ भेद: येसु मंदिर में पाया जाता है।

मतलब: सन्त पापा और पवित्र कलीसिया के लिए।

 

दुःख के भेद (मंगलवार, शुक्रवार)


1 ला भेद: बारी में येसु की प्राण पीड़ा।

मतलब: हमें दुःख-तकलीफ में मदद मिले।

2 रा भेद: येसु कोड़ों से मारा जाता है।

मतलब: हमारे नातेदारों की आत्मिक भलाई के लिए।

3 रा भेद: येसु को काँटों का मुकुट पहनाया जाता है।

मतलब: हम दुःख में न कुड़कुड़ावें ।

4 था भेदः येसु अपना क्रूस ढोता है।

मतलब: हमारा मरण पवित्र हो।

5 वाँ भेद: येसु क्रूस पर ठोंका जाता है।

मतलब: शोधकाग्नि की आत्माओं के लिए।


महिमा के भेद (बुधवार, शनिवार)


1 ला भेद: येसु मुरदों में से जी उठता है।

मतलब: हम विश्वास में दृढ़ रहें।

2 रा भेद: येसु स्वर्ग चढ़ता है।

मतलब: हमारा भरोसा दृढ़ रहे।

3 रा भेद: पवित्र आत्मा प्रेरितों पर उतरता है।

मतलब: हम ईश्वर को दिन-दिन अधिक प्यार करें।

4 था भेद: मरियम स्वर्ग में उठा रखी जाती है।

मतलब: हम अपने पड़ोसी को सचमुच प्यार करें।

5वाँ भेदः मरियम स्वर्ग में रानी का मुकुट पाती है।

मतलब: हम अपने कर्तव्य काम ठीक से करें ।

ज्योति के भेद (बृहस्पतिवार)

1 ला भेद: यर्दन नदी में येसु का बपतिस्मा।

मतलब: सभी ख्रीस्तीय भाई-बहन जिन्होंने बपतिस्मा ग्रहण किया है वे अपने विश्वास की साक्षी लोगों को दे सकें।

2 रा भेद: येसु काना नगर के विवाह भोज में अपनी महिमा प्रकट करते हैं।

मतलब: सभी विवाहितों को माता मरिया की मध्यस्थता द्वारा विवाहित जीवन की खुशियों और जिम्मेदारियों को ग्रहण करने की कृपा मिले ।

3 रा भेद: येसु ईश्वर के राज्य की घोषणा करते हैं।

मतलब: मिश्नरी भाई-बहनों के लिए जो ईश्वर के राज्य के प्रसार में लगे हैं।

4 था भेद: येसु का रुपान्तरण ।

मतलब: कि हम येसु को जीवन की स्थिति में पहचान सकें, अपना प्रभु घोषित कर सकें।

5 वाँ भेद: परमप्रसाद की स्थापना ।

मतलब: कि परमप्रसाद संस्कार में हम येसु को पहचानें और उससे अपने जीवन के लिए शक्ति प्राप्त करें।


Post a Comment

और नया पुराने